Heads Up! We're currently undergoing maintenance to improve your streaming experience. During this time, you may encounter some disruptions. Thanks for your patience and understanding.
Asus ROG Phone 3 हुआ 3,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

Asus ROG Phone 3 हुआ 3,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

Published: 3 years ago

Category:

  • Technology

About:

Asus ROG Phone 3 खरीदारों को 4 नवंबर तक Flipkart पर Axis Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी 14,850 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ख़ास बातें Asus ROG Phone 3 के तीनों वेरिएंट हुए 3,000 रुपये सस्ते Flipkart Big Diwali सेल के तहत अलग से फोन पर मिल रहे ऑफर्स अब इस फोन की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन भारत में 3,000 रुपये सस्ता हो गया है। अब इस फोन की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है, हालांकि जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की गई थी। कीमत में हुई कटौती के अलावा असूस आरोजी फोन 3 पर Flipkart Big Diwali सेल के दौरान कई ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं। इसमें चुनिंदा बैंको पर उपलब्ध 9 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प और Axis Bank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर उपलब्ध 10 प्रतिशत डिस्काउंट आदि शामिल है। Asus ROG Phone 3 price in India, sale offers अब Asus ROG Phone 3 के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये हो गई है, पहले फोन के इस वेरिएंट के लिए आपको 49,999 रुपये चुकाने होते थे। वहीं, फोन के 12 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये हो गई है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे। भारत में उपलब्ध तीनों ही वेरिएंट में 3,000 रुपये की कटौती हुई है। यह हैंडसेट Flipkart पर सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है।

सेल ऑफर्स की बात करें, तो Flipkart Big Diwali सेल में Bajaj FinServ, Flipkart Cardless Credit और फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनर सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर तीन, छह और नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प शामिल है। इसके अलावा असूस आरओजी फोन 3 खरीदारों को 4 नवंबर तक Axis Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी 14,850 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। Asus ROG Phone 3 specifications, features

डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित आरओजी यूआई पर चलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें टीयूवी लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम मिलती है।

ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है, जिसका फील्ड-ऑफ-व्यू 125-डिग्री है। अंत में एक एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आरओजी फोन 3 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में रियर कैमरा सेटअप के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

असूस ने फोन में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन में एक्सटर्नल यूएसबी हार्ड ड्राइव के लिए NTFS सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस / नेवआईसी, यूएसबी टाइप-सी और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा, फोन में AirTrigger 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल है।

ROG Phone 3 में डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर हैं, जो ROG GameFX और Dirac HD साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसमें हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में असूस नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन मिलते हैं।

पावर के लिहाज से ROG Phone 3 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। नए गेमिंग फोन का डाइमेंशन 171x78x9.85 मिलीमीटर और वज़न 240 ग्राम है। : रिव्यू मुख्य स्पेसिफिकेशन ख़बरें डिस्प्ले 6.59 इंच फ्रंट कैमरा 24-मेगापिक्सल रियर कैमरा 64-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल रैम 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी बैटरी क्षमता 6000 एमएएच ओएस एंड्रॉ़यड रिज़ॉल्यूशन 1080

Please Login to comment on this video


  • Video has no comments

You may also like

15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video
15f9bc796e38b61604044694
video