
MANMOUJI KANPURIYA
- 0 followers
- Category: News
- | Follow

पनकी पुलिस का सराहनीय कार्य , घर से भटकी हुई बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा
Published: 1 week agoCategory:
- News
About:
*_"मनमौजी कनपुरिया"_*
*_कानपुर नगर_* *_बिग न्यूज_*
*_पनकी पुलिस द्वारा घर से भटकी हुई नाबालिग बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपने पर खिले परिजनों के चेहरे।_* *_बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने पनकी पुलिस का जताया ह्रदय से आभार..._* कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी चौकी क्षेत्र गोपालपुर सीमा अंतर्गत नहर के पास एक नाबालिग बच्ची उम्र लगभग 9 वर्ष अकेले घूमते हुए दिखाई देनें पर लोगों ने पुलिस को सूचित कर बच्ची को पुलिस को सौंपा ।
मामला है थाना पनकी क्षेत्र के चौकी गोपालपुर अंतर्गत नहर के पास एक अज्ञात नाबालिक बच्ची प्रिया उम्र लगभग 9 वर्ष रो रो कर घूम रही थी । जिससे वहां पर मौजूद लोगों ने पूछताछ कर उसके घर का पता जानना चाहा । परंतु किसी प्रकार से पता न चलने पर उसे चौकी प्रभारी गोपालपुर को सौंप दिया गया । जहां प्रभारी द्वारा थाना पनकी में उसकी सुरक्षा करते हुए रात भर रखा गया। इसके उपरांत उसकी कानूनी प्रक्रिया कराने के लिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया । फिर भी पता न चलने पर उसे लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही थी । चूंकि लड़की जो स्वेटर पहनी थी उस स्वेटर पर लगा मोनोग्राम पुलिस के लिए बड़ा सुराग हुआ साबित और पनकी पुलिस ने स्वेटर पर लगे मोनोग्राम के माध्यम से विद्यालय की लोकेशन के अनुसार उसका नाम पता पूछ कर पनकी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह द्वारा पुलिस को भेजकर नौबस्ता बर्रा क्षेत्र में बच्ची के परिजनों का पता लगाकर परिजनों तक पहुंचा गया ।
परिजनों ने अपनी नाबालिक बच्ची को सकुशल पाकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की और पनकी पुलिस को धन्यवाद दिया ।
थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह ने बताया की एक नाबालिक बच्ची कल चौकी गोपालपुर सीमा नहर किनारे लावारिस रूप में घूम रही थी जिसे लोगों ने पूछताछ कर उसे चौकी प्रभारी तक पहुंचाया । जिसके माध्यम से कार्रवाई करते हुए परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया और परिजन उसे पाकर बहुत खुश नजर आए
पनकी पुलिस के इस इस कार्य के लिए परिजनों के साथ साथ क्षेत्रिय लोगों ने पनकी पुलिस की सराहना की...
*_"मनमौजी कनपुरिया" के लिए..._* *_संवाददाता महेन्द्र सिंह यादव के साथ पं० राजेश मिश्रा की रिपोर्ट..._*
*_"मनमौजी कनपुरिया"_* *_हर पल सच्चाई के साथ..._*
#manmoujikanpuriya #kanpurnews #pankipolice
Please Login to comment on this video
- Video has no comments