
Khabare Ab Tak
- 0 followers
- Category: News
- | Follow

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
Published: 10 months agoCategory:
- News
About:
राघोपुर में तेजस्वी के विरोध पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा इतनी सुरक्षा के बाद भी हो रहा विरोध
गोपालगंज।
जन सुराज पदयात्रा के 117वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के भोरे प्रखंड अंतर्गत कड़ाही पंचायत के कुसहा मैदान स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ कड़ाही पंचायत के डुमकिया गांव से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के भोरे प्रखंड के बसदेवा गांव से होते हुए लच्छी चौक से भोरे नगर पंचायत में प्रवेश करेगी। जहां प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पदयात्रा का हुजूम डुमेर नरेंद्र पंचायत के सिधवा, टोला कवलाराही, इमिलिया, इमिलिया गांवों से गुजरते हुए बनकटा जागीरदारी पंचायत से बनकटा खास, बनकटा माल, घोरथ गांव से होते हुए रामदास बगाही पंचायत के सुल्तानपुर, सैदपुरा, बगाही, धर्मकता, पतकहुली पंचायत, के रास्ते खलगांव पंचायत के रूपहल गांव के भगवतीनगर बाजार स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे।
प्रशांत किशोर के पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 3 प्रखंडों के 7 पंचायत के 20 गांवों से गुजरते हुए 19.3 किमी की पदयात्रा तय करेंगे।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में एक आमसभा के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं। गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए प्रशांत ने कहा राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की यह दशा है।
Please Login to comment on this video
- Video has no comments