
City24News
- 49 followers
- Category: News
- | Follow

नेशनल एन्टी करप्शन & क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की तीसरा स्थापना दिवस में मनाया गया
Published: 3 months agoCategory:
- News
About:
नेशनल एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की तीसरा स्थापना दिवस नरकटियागंज में मनाया गया ।
नेशनल एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की तीसरा स्थापना दिवस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त उपाध्याय के द्वारा दिप प्रज्वलित कर मनाया गया साथ ही रविकान्त उपाध्याय ने बताया कि देश मे हो रहे भ्रष्टाचार दिम्मक की तरह फैला हुआ है जिसमे बहुत सारे लोग सम्लित हैं। बताते चले कि संस्था का तीसरा स्थापना दिवस पर सभी उपस्थित पदधिकारीगड़ ने ये संकल्प लिया हैं कि अनुमंडल से लेकर जिला तक और राज्य से लेकर केंद्र तक जो भ्रष्टाचार और क्राइम का बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें बक्सा नही जायेगा। संस्था का मुख्य उद्देश्य है उसपे संस्था कायम रहेगी। साथ ही समाज सेवी नगरपरिषद उपसभापति पति संतोष राज् ने बताया कि ये जो संस्था चंपारण से चल रही हैं जिस रफ्तार में चल रही हैं एक दिन बहुत आगे जाएगी संस्था की जहा आवश्यकता पड़ेगी वहा संस्था को पूरी स्पोर्ट नगरपरिषद के द्वारा दिया जाएगा। साथ मे स्व.राजेश श्रीवास्तव के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव ने भी संस्था के तीसरे स्थापना दिवस के शुभावसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Please Login to comment on this video
- Video has no comments