
City24News
- 49 followers
- Category: News
- | Follow

सगे भाई बहनों ने किया चीन में (विदेशो में ) परीक्षा पास कर सबका नाम रौशन ।
Published: 3 months agoCategory:
- News
About:
गौनाहा में सगे भाई-बहनों ने FMGE की परीक्षा पास कर प्रखंड का नाम किया रौशन।
गौनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 4 की दो सगे भाई बहनों ने पहली ही बार में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट की परीक्षा पास कर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। गौनाहा निवासी विजय जायसवाल के पुत्र कौशल जायसवाल व पुत्री लवली कुमारी चाइना की जोजियांग यूनिवर्सिटी हांगुज में 2017-18 में एमबीबीएस में नामांकन कराई थी। इन लोगों ने चाइना से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर अपने देश भारत लौट आए थे। अपने देश में दोनों सगे भाई-बहनों ने फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट परीक्षा अर्थात FMGE की परीक्षा 20 जनवरी 2023 को पहली बार दी थी,जिसका परिणाम 3 फरवरी 2023 को घोषित हुआ, जिसमें दोनों सगे भाई-बहनों ने उत्तीर्ण होकर गौनाहा सहित पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है।
Please Login to comment on this video
- Video has no comments