
City24News
- 49 followers
- Category: News
- | Follow

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 24 सीमावर्ती युवाओं के लिए प्रशिक्षण आयोजित
Published: 3 months agoCategory:
- News
About:
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 24 सीमावर्ती युवाओं के लिए 15 दिवसीय मशरुम खेती व तीन पहिया वाहन व्यायाम प्रशिक्षण का संयुक्त शुभारंभ।
24 सीमावर्ती युवाओं के लिए 15 दिवसीय मशरुम खेती प्रशिक्षण एवं 22 युवाओं के लिए 30 दिवसीय तीन पहिया वाहन कसरत प्रशिक्षण का संयुक्त शुभारम्भ समारोह आयोजित 44 वाहिनी स.सी.बल द्वारा 'ई' समवाय पचरौता के ''हाई स्कूल रामपुर'' में किया गया साथ ही सभी अव्यवस्थाओं में नोट बुक एवं पेन का वितरण किया गया प्रथम प्रशिक्षण मशरुम खेती 'हाई स्कूल रामपुर'' में श्री विजय कुमार कृषि सलाह (बिहार सरकार) द्वारा तथा दूसरा प्रशिक्षण तीन पहिया वाहन, मध्य विद्यालय भंगहा'' में श्री अर्जुन कुमार, तकनीशियन के द्वारा दिया जाएगा | कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमांड अधिकारी (कार्य कमांडेंट) 44 वाहिनी द्वारा बताया गया है कि सशस्त्र सीमा बल के सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिया जाता है एवं सशस्त्र सीमा हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देते हुए स्वावलम्बी बनाते हैं में अहम् भूमिका बनी रहती है जिससे सभी लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहती है कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासी सहित वाहिनी के अन्य लगभग 45 कर्मचारी उपस्थित रहे।
Please Login to comment on this video
- Video has no comments