
City24News
- 49 followers
- Category: News
- | Follow

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन
Published: 3 months agoCategory:
- News
About:
21 सूत्री मांगों के समर्थन में गौनाहा में सेविका व सहायिका का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
गौनाहा:- आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में आईसीडीएस कार्यालय पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रखंड के सेविका व सहायिकाओं द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एक जुलूस निकाली गई। आईसीडीएस कार्यालय, गोदाम घर, प्रखंड, अंचल कार्यालय, थाना, बाजार, बैंक, अस्पताल होते हुए परियोजना कार्यालय पर पहुंचकर धरना में तब्दील हो गई। जुलूस का नेतृत्व जिला महासचिव सुमन वर्मा कर रही थी। उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अंधी व बहरी हो गई है। आंगनबाड़ी की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है। एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, दूसरी तरफ हम सभी महिलाओं की शोषण कर रही है। धरना को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अजय वर्मा ने कहा कि हम सभी सेविका व सहायिका चट्टानी एकता का परिचय दें। उनकी मांगों में सेविका का वेतन 25 हजार व सहायिका का 18 हजार शामिल है। #News #World #Atoplay #Trending #Tiktok
Please Login to comment on this video
- Video has no comments