
City24News
- 49 followers
- Category: News
- | Follow

स्टार्टअप जॉन चनपटिया का माननीय मंत्री ने लिया जायजा Breaking_News Latest_New
Published: 3 months agoCategory:
- News
About:
स्टार्टअप जोन चनपटिया का माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग, बिहार द्वारा लिया गया जायजा।
बेतिया। श्री आलोक कुमार मेहता, माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग बिहार द्वारा चनपटिया स्टार्टअप जोन का जायजा लिया गया। इस दौरान श्रमिक/कामगार से मालिक बने विभिन्न उद्यमियों से वार्ता की गयी और लेटेस्ट टेक्नॉलोजी की मशीनों, रॉ-मेटेरियल, मार्केटिंग आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। चनपटिया स्टार्टअप जोन भ्रमण के बाद माननीय मंत्री काफी संतुष्ट दिखे और जिला प्रशासन की सराहना किये।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा माननीय मंत्री को चनपटिया स्टार्टअप जोन की पूरी जर्नी से अवगत कराया गया। एक-एक उद्यमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न बड़े बाजारों से लेकर मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई के टेक्सटाईल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों ने स्टार्टअप जोन के उधमियों से संपर्क साध करोड़ों रुपये के साड़ी, लहंगा, शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट, ट्रैक सूट आदि का ऑर्डर दे रहे हैं। इससे यहां के उद्यमी खास उत्साहित हैं। स्टार्टअप जोन के उद्यमियों ने माननीय मंत्री को बताया कि देश-विदेशों से जितना ऑर्डर मिला है उतना प्रोडक्शन करने में उन्हें दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है।
जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को बताया कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। #breaking_news #City24news #Bihar #news
Please Login to comment on this video
- Video has no comments